श्रीचंद डेंगानी चाहते है देसाईगंज नगर परिषद मे परिवर्तन.

देसाईगंज: जैसे जैसे नगर परिषद चुनाव पास आ रहे है वेसे वेसे ही नागरिकोणे इस मे दिलचस्पी दिखाना चालू कर दी है।इन दिनो शहर मे देसाईगंज नगर परिषद चुनाव मे शहर के प्रतिष्ठत व्यापारी खत्री के चुनाव लढणे को लेकर चर्चा चालू थी की खत्री के उपर किस राजनेता का हाथ है।खत्री प्रभाग क्रमांक सात से चुनाव लढणे की बात कही थी। वही अब चुनावी मैदान मे राजनीती के चाणक्य कहे जाणे वाले,श्रीचंद डेंगानी ने भी देसाईगंज नगर परिषद मे चुनाव लढणे की बात कही है।श्रीचंद डेंगानी राजनीती के मंझे हुये खिलाडी है।डेंगानी ने कहा दस सालो से देसाईगंज के नागरिक परेशान है इसलीये इस बार नगर परिषद मे परिवर्तन बहोत जरुरी है, डेंगानी इस बार खुद नगर परिषद मे उतरकर अपनी किस्मत आजमाणे की बात कही है।

श्रीचंद डेंगानी जीस पक्ष के साथ रहते उस पक्ष का जितना लगभग तय रहता है ।ऐसे नागरिको का कहेना इसलीये ही डेंगानी को शहर का चाणक्य कहेते है।वही डेंगानी के साथ साथ बावणे जी ने भी चुनाव मे उतरणे की बात कही है ,बावणे जी शांत स्वभाव के है और सभी से मिलजुल कर रहते है इसलीये बावणे जी ने लोगो के दिल मे एक अलग जगह बणाई है।बावणे जी भी इस बार परिवर्तन चाहते है।बावणे जी ने कहा इस बार जनता को जागृत होना पडेगा अपना बहुमूल्य मत सोच समज कर दे।दोनो ही राजनीती के अच्छे जाणकार है।लेकीने किस पक्ष से चुनाव लढना इस बात को सस्पेन्स रखा गया है।बरहाल देखते है और कितने खिलाडी इस राजनीती की जंग मे उत्तरेंगे क्योकी पिचर अभी बाकी है....

Post a Comment

Previous Post Next Post