CRPF पोलीस कॅम्पपर नक्षलीओका हमला..3 जवान घायल

सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतागुफा थाने से 12 किलोमीटर दूर सीआरपीएफ के नए कैंप पर सोमवार सुबह नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. पता चला है कि गोलीबारी में सीआरपीएफ की सुरस्य बटालियन के तीन सदस्य घायल हो गए। तीनों जवानों को मामूली चोटें आई हैं। अचानक हुए हमले से हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चिंतागुफा थाना क्षेत्र के एलमागुंडा में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का नया कैंप है. सोमवार सुबह करीब छह बजे नक्सलियों ने कैंप पर फायरिंग की. सीआरपीएफ द्वितीय बटालियन का यह नया कैंप एल्मागुंडा में खुलाशिविर चिंतागुफा से 12 किमी और मीनापा से लगभग 5 किमी की दूरी पर स्थित है। हालांकि जब जवान सावधानी पूर्वक फायरिंग कर रहे थे तो नक्सली मौके से निकल गए। इस दौरान सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हो गए। फायरिंग में हेड कांस्टेबल हेमंत चौधरी, कांस्टेबल बसप्पा और कांस्टेबल ललित बाग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी सीआरपीएफ की दूसरी बटालियन के बताए जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post